सोहेल खान से तलाक के बाद विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं सीमा, मलाइका अरोड़ा ने किया रिएक्ट

Malaika Arora Reaction: सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह तलाक के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं. सीमा एक फैशन डिजाइनर हैं वो अपनी डेटिंग को लेकर छाई हुई हैं. सोहेल से तलाक के बाद सीमा ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि उनकी जिंदगी में प्यार की दोबारा एंट्री हो चुकी है. फेबुसल लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के तीसरे सीजन में सीमा ने खुलासा किया था कि वो बिजनेसमैन विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं. विक्रम और सीमा की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसपर मलाइका अरोड़ा ने रिएक्ट किया है.
सीमा सजदेह ने शो में खुलासा किया था कि सोहेल खान से शादी से पहले उनकी विक्रम से सगाई हुई थी. अब तलाक के बाद दोनों फिर साथ आ गए हैं. हाल ही में सीमा और विक्रम साथ में आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में गए थे. शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
मलाइका अरोड़ा ने किया रिएक्ट
वायरल वीडियो में सीमा पैपराजी के लिए पोज कर रही हैं वहीं विक्रम साइड में शांति से खड़े होकर उन्हें देख रहे हैं. विक्रम और सीमा के इस मूमेंट की वीडियो खूब वायरल हो रही है. इस वायरल वीडियो पर मलाइका अरोड़ा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने हार्ट इमोजी पोस्ट की हैं.
अपने शो में सीमा ने बताया कि वह विक्रम से फिर से मिल गई हैं और कहा- ‘वह मुझे किसी और की तरह नहीं जानता. अगर शहर में कोई हमें जानता है, तो वे सभी सीमा और विक्रम की कहानी जानते हैं. विक्रम वो हैं जिससे मेरी सगाई सोहेल से मिलने से पहले हुई थी और अब हम साथ हैं. जीवन एक चक्र में आ गया है. यह अद्भुत लगता है. मैंने वास्तव में ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी और मैं उन लड़कियों को यह बताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती जिन्हें मैं बेहद प्यार करती हूं. मेरा मतलब है, हे भगवान! क्या वो अपनी कुर्सियों से गिरने वाली हैं? और फिर से, मैं एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट हूं.
बता दें सोहेल खान और सीमा सजदेह 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे. ये कपल 2022 में अलग हो गए हैं. शादी के 24 साल बाद ये कपल अलग हुआ है.



