ENTERTAINMENT

2-5 या 10 नहीं, मार्च में रिलीज होंगी 15 धमाकेदार फिल्में, सलमान-सुनील-जॉन सब आ रहे हैं

साल 2025 के 2 महीने बीत चुके हैं और इस दौरान दर्शकों को कुछ बढ़ियां फिल्में भी देखने को मिली हैं. मार्च का महीना शुरू हो चुका है. ये साल 2025 का पहला फेस्टिव मंथ है. पहले होली और फिर ईद पर धमाल की तैयारी है. ऐसे में मार्च के महीने में कई सारी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. माजरा तो ये है कि 5 या 10 नहीं बल्कि कुल 15 बड़ी फिल्में ऐसी हैं जिनका मार्च में रिलीज होना तय है. फैंस अभी से इन फिल्मों को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. आइये जानते हैं कि सलमान खान की सिकंदर समेत वो कौन सी फिल्में हैं जो मार्च 2025 में नजर आएंगी.

मूवी का नाम- रिलीज डेट- प्लेटफॉर्म- लैंग्वेज

  • मिकी 17- 7 मार्च- थिएटर- इंग्लिश
  • नादानियां- 7 मार्च- नेटफ्लिक्स- हिंदी
  • द डिप्लोमेट- 14 मार्च- थिएटर- हिंदी
  • बी हैपी- 14 मार्च- प्राइम वीडियो- हिंदी
  • केसरी वीर- 14 मार्च- थिएटर्स- हिंदी
  • इन गिलयों में- 14 मार्च- थिएटर्स- हिंदी
  • माई मेलबर्न- 14 मार्च- थिएटर्स- हिंदी, इंगलिश
  • स्नो व्हाइट- 21 मार्च- थिएटर्स- लैंग्वेज
  • तुमको मेरी कसम- 21 मार्च- थिएटर्स- हिंदी
  • बैदा- 21 मार्च- थिएटर्स- हिंदी
  • एल 2 इम्पुरन- 27 मार्च- थिएटर्स- पैन इंडिया फिल्म
  • वीर धीरा सूरन 2- 27 मार्च- थिएटर्स- तमिल
  • सिकंदर- 28 मार्च- थिएटर्स- हिंदी
  • हरि हरा वीरा मल्लु- 28 मार्च- थिएटर्स- पैन इंडिया फिल्म
  • रॉबिनहुड- 28 मार्च- थिएटर्स- तेलुगु
  • सलमान खान-सुनील शेट्टी की दस्तक

थिएटर्स-OTT पर आ रहीं फिल्में

तो माहौल सेट है. सलमान खान की सिकंदर के साथ ही कई सारे बड़े कलाकारों की भी फिल्में आ रही हैं. अधिकतर रिलीज होने वाली फिल्में हिंदी भाषा की हैं. लेकिन दो पैन इंडिया फिल्म भी मार्च में रिलीज हो रही हैं. ऐसे में फैंस की नजरें इन फिल्मों पर होंगी. कुछ फिल्में इनमें ऐसी हैं जो ओटीटी पर भी आ रही हैं वहीं दूसरी तरफ अधिकतर फिल्में थिएटर्स में ही रिलीज के लिए तैयार हैं.

छावा का है जलवा

फिलहाल तो सिनेमाघरों में अकेले ही विकी कौशल की फिल्म छावा की धूम नजर आ रही है. ये फिल्म 600 करोड़ से ज्यादा रुपये कमा चुकी है. फिल्म की कमाई का आलम ये है कि फिल्म ने पुष्पा 2 और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों के भी रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. ये फिल्म आने वाली सभी फिल्मों का गेम बिगाड़ती भी नजर आ सकती है. कई लो बजट फिल्मों के लिए विकी कौशल की छावा 3 हफ्ते के रिलीज के बाद भी एक टफ कॉम्पिटिशन साबित हो सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button